
- भाजपा के चुनाव अधिकारी ने बैठक में घोषित किया जिलाध्यक्ष का नाम
- खांटी भाजपाई और मौजूदा जिला महामंत्री के नाम पर हाईकमान की मुहर
बांदा। लंबी जद्दोजहद और कार्यकर्ताओं के इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के नाम पर आलाकमान की मुहर लग गई और कल्लू सिंह राजपूत को भाजपा जिलाध्यक्ष का ताज पहना दिया गया।
हालांकि भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने के लिए करीब दो महीने पहले करीब एक सैकड़ा आवेदकों ने नामांकन दाखिल करके अपना दावा ठोंका था, लेकिन भाजपा हाईकमान ने रविवार को जिला महामंत्री रहे मिलनसार, सरल स्वभाव के खांटी भाजपाई कल्लू सिंह राजपूत के नाम पर मुहर लगा दी और इसी के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया। सूत्रों की मानें तो भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव में हाईकमान ने जनप्रतिनिधियों की राय को ही तव्वजो दी है।
करीब दो महीने से अधिक समय तक जनप्रतिनिधियों और पार्टी नेताओं के साथ रायशुमारी के साथ ही जातीय समीकरणों के फिट करने के बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अधिकारी बाल्मीकि त्रिपाठी ने यहां पहुंचकर भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया। कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर चुनाव अधिकारी ने जैसे ही नए जिलाध्यक्ष का ऐलान किया, पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दाैड़ गई। कार्यकर्ता कल्लू राजपूत और भाजपा के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नए जिला कमांडर का स्वागत करने को आतुर दिखे।
भाजपा नेताओं ने भी हाईकमान के इस फैसले की सराहना करते हुए श्री राजपूत की अगुवाई में संगठन की मजबूती की उम्मीद जताई है। उधर जिलाध्यक्षी के मजबूत दावेदार रहे भाजपा नेता उनके नाम का ऐलान न होने पर थोड़ा मायूस िदखे, लेकिन मायूसी को छिपाकर नए जिलाध्यक्ष को बधाई दी और माला पहना कर कंधे से कंधा मिलाने और संगठन के हित में काम करने का भरोसा दिलाया।