
- प्रदेश स्तर पर लंबित समस्याओं के निराकरण का दिलाया भरोसा
बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने मंगलवार को मूल्यांकन केंद्र आदर्श बजरंग इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज पहुंचकर शिक्षकों से मुलाकात करते हुए हालचाल जाना। पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षकों की कई मूलभूत समस्याओं से संबंधित मांगे सरकार पास लंबित पड़ी हुई हैं, लेकिन निस्तारण अभी तक संभव नहीं हो पाया है, जिसके कारण शिक्षकों ने प्रदेश स्तर पर संघर्ष का रास्ता चुना है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक मूल्यांकन कार्य तो कर रहे हैं, लेकिन सरकार के विरोध स्वरूप और अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, व्यवसायिक शिक्षकों के लिए सम्मान जनक मानदेय सहित प्रदेश के शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा से आच्छादित कराने जैसी कई मांगों के समर्थन में शिक्षक आंदोलनरत हैं।

इसके तहत पूरे प्रदेश में जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने मूल्यांकन केंद्र आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज व डीएवी इंटर कॉलेज में जाकर शिक्षकों से संपर्क किया। इस मौके पर मंडलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, जिला अध्यक्ष राज किशोर शुक्ला, प्रधानाचार्य परिषद जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पतिराखन सिंह, राजेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी, संदीप गर्ग, अजीत सिंह, रामचंद्र सोनकर, रमेश चंद्र समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।