बांदा : तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया दम

बांदा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद समेत अन्य प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्राओं को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल से मानसिक विकास होता है।

सदर तहसील क्षेत्र के तिंदवारी कस्बा में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को ग्राम प्रधान और वार्डेन अर्चना अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। 100 मीटर दौड़ और गोला फेंक प्रतियोगिता में मंजू अव्वल रही। बैडमिंटन में मिथलेश विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में ए टीम विजेता रही। ए टीम की खिलाड़ी मिथलेश, प्रिया, रोशनी, शोभना, चांदनी, संध्या और गुड़िया ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इसी तरह खो-खो में बी टीम की खिलाड़ी लक्ष्मी, नंदनी, गुड़िया, रोशन, पुष्पा, शीलू, मंजू और खुशी तथा नेहा ने भागीदारी की। इस मौके पर मरजीना, शिवकांती, आकांक्षा गुप्ता, कल्पना गुप्ता, निर्मला व खेल शिक्षिका सीमा देवी आदि उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें