बांदा : गणतंत्र दिवस पर रोशनी से जगमग होंगे सरकारी-गैर सरकारी भवन

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट समेत सभी सरकारी भवनों में लाइटिंग की व्यवस्था करायी जाये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को कोविड गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर विशेष सफाई अभियान चलाने एवं मलिन बस्तियों में सफाई कराने के निर्देश दिये।

डीएम ने बैठक करके मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें 26 जनवरी को जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किये गये। प्रातः 6 बजे सभी महापुरुषों की मूर्तियों एवं शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण किया जायेगा, जिसकी व्यवस्था सम्बन्धित ईओ व बीडीओ करेंगे। 7 बजे सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन जामा मस्जिद, बाम्बेश्वर मंदिर, चर्च एवं गुरुद्वारा में किया जायेगा। सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 9 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा।

मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाने की हिदायत

9.30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन होगा। प्रातःकाल कृषि विश्वविद्यालय से तिंदवारी रोड पर बालक की 10 किलोमीटर तथा बालिकाओं की 5 किलोमीटर की दौड प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 11 बजे स्टेडियम बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर जिला अस्पताल व जेल में फल एवं मिष्ठान वितरण कराये जाने के निर्देश सीएमओ एवं जेल विभाग के अधिकारी को दिये। स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रॉस सोसाइटी को जिला अस्पताल में नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजन का दायित्व दिया गया है।

सीएमओ एवं सीएमएस को 11.30 बजे वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों समेत अन्य लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें। गणतंत्र दिवस पर 10 बजे सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण एवं देशभक्ति से सम्बन्धित गोष्ठी/कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। दोपहर में जीजीआईसी में देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 3.30 बजे राजकीय पुस्तकालय में गणतंत्र दिवस पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित होगा।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल के द्वारा वृद्धाश्रम में फल एवं मिष्ठान वितरण कराया जायेगा। बैठक में एडीएम उमाकान्त त्रिपाठी, सीडीओ वेदप्रकाश मौर्या, सभी एसडीएमख् विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सीएमओ डॉ.एके श्रीवास्तव, जीजीआईसी इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या बीना गुप्ता, रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य बाबूलाल गुप्ता, व्यापार मण्ड़ल के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

नेताजी के जन्म दिवस पर 23 को मानव श्रृंखला व शपथ ग्रहण

जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत दिनांक 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर जनपद में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया जायेगा। यह सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तकरीबन 14 किलोमीटर की होगी, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, एनजीओ, स्वयंसेवी स्थाओं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में कई हजार लोग प्रतिभाग करेंगे। निर्देश दिये हैं कि इस कार्यक्रम एवं मानव श्रृंखला के आयोजन के समय इस रूट के सभी भारी एवं हल्के वाहन ई-रिक्शा, टैम्पो-टैक्सी आदि का संचालन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक बंद रखा जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें