दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश नेतृत्व पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन ब्लॉक महुआ के सभी ग्राम प्रधानों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। सरकार द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम भी ग्राम प्रधानों ने पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया है। संघ की ओर से बीडीओ को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंप गया। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष विनीता ओमप्रकाश त्रिपाठी की अगुवाई में ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि सिद्धार्थ नगर नेपाल से सटा जिला है, जहां नेटवर्क की गंभीर समस्या है, जिससे मोबाइल फोन पर हाजिरी नहीं लग पा रही है।
खंड विकास अधिकारी को सौंपा 15 सूत्रीय मांगपत्र
इसलिये मोबाइल मॉनीटरिंग व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाते हुए पुरानी व्यवस्था लागू की जाये। उनकी मांग है कि मनरेगा की धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में भेजी जाये, जिससे भुगतान पंचायत द्वारा किया जा सके। जनपद में मनरेगा द्वारा कराये गये कार्यों का बकाया मैटेरियल व मजदूरों का भुगतान तत्काल कराया जाये। केंद्रीय वित्त और राज्य वित्त की धनराशि पंचायत में आबादी के हिसाब से पांच गुना बढ़ाई जाये।
ग्राम पंचायत सचिवालय के कुशल संचालन के लिये 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष ग्राम निधि प्रदान की जाये। ग्राम रोजकार सेवकों का तबादला एक से दूसरी पंचायत में करने की नीति बनाई जाए। ज्ञापन देने वालों में रामबाबू त्रिपाठी, सियादुलारी, भूरी देवी, बेटालाल, राजेंद्र कुमार, तीरथ प्रसाद, रेखा, गुड़िया, दद्दू प्रसाद, मेवालाल, महेश, धर्मेंद्र कुमार, पूनम, सुधा, साधना िनगम, डा.शिवपाल, प्रदीप द्विवेदी, सुरेश कुमार, रीता सिंह, आलोक यादव समेत तमाम प्रधान शामिल रहे।