बांदा : बुंदेलखंड के लिए वरदान साबित हो रही “हर घर नल योजना”

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-हर नल जल योजना अब धरातल में उतरने लगी है। योजना का काम अंतिम चरण पर है और गांव-गांव पाइप लाइन बिछाकर घरों में नल लगाने का काम तेजी से चल रहा है। योजना को साकार रूप देने को लेकर महुआ ब्लाक सभागार में बैठक आयोजित करके गुणवत्ता और पारदर्शी बनाने को लेकर चर्चा की गई। विकासखंड महुआ सभागार में जल जीवन मिशन की हर घर नल-हर नल जल योजना को लेकर चर्चा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष विनीता ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियांे को योजना में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने की नसीहत दी।

योजना को साकार रूप देने को महुआ ब्लाक में आयोजित हुई बैठक

कहा कि गांवों की सड़कों को खोद कर पाइप लाइन डाली जा रही है, लेकिन कई जगह सड़क का दुरुस्तीकरण नहीं कराया जा रहा। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था इस बात का विशेष ध्यान रखे कि जहां खुदाई हो वहां तत्काल समयबद्ध तरीके दुरुस्तीकरण का कार्य भी कराया जाए। बैठक में एडीएम नमामि गंगे एमपी सिंह ने प्रत्येक गांव के अंतिम घर तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने का दावा किया। कहा कि कार्यदाई संस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का भी ध्यान रखा जा रहा है। बैठक में खंड विकास अधिकारी संजीव बघेल, कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ कई ग्राम प्रधानों ने भी शिरकत की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें