बांदा : स्कूलों में मनाया गया होली का पर्व, खूब उड़ा रंग-गुलाल

भास्कर न्यूज

बांदा। होली के पर्व को देखते हुए सभी स्कूलों में त्योहार की खुशियां मनाई गईं और इसके बाद बच्चों के अवकाश घोषित कर दिए गए। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्कूल, भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल समेत अतर्रा के ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज आदि में होली की खुशियां मनाई गईं। स्कूलों में बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को खुशी के रंगों से सराबोर कर दिया। वहीं भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में बच्चों ने फूलों की होली खेलकर खुशी मनाई। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को सुरक्षित होली खेलने की ताकीद देते हुए होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

शहर के भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में गणेश वंदना एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ होली महोत्सव की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा पहनकर मोहक गीतों और रासलीला का मंचन किया। बच्चों ने गुलाल और फूलों से जमकर होली खेली। होली महोत्सव के मुख्य अतिथि रामलखन कुशवाहा और उनकी धर्मपत्नी चंद्रकला कुशवाहा ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी और होली पर्व का महत्व बताया। जबकि नॉमिनेटेड चेयरमैन अंकित कुशवाहा व डायरेक्टर संध्या कुशवाहा ने बच्चों को प्राकृतिक रंगों से होली खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डा.मोनिका मेहरोत्रा ने बच्चों को होली का महत्व बताते हुए कहा कि होली सभी धर्मों के लोगों का त्योहर है और इस त्योहार को सभी लोग अापसी मतभेद भूलकर एक दूसरे के गले लगते हैं और अबीर का टीका लगाकर भाईचारे का संदेश देते हैं।

कार्यक्रम एकता निगम, संगीता जैन, रुबीना, रचना, नरेंद्र सिंह, पीतांबर सिंह आदि शामिल रहे। ऐसे ही शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, लिटिल एंजेल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर समेत शहर के कई स्कूलों में होली का पर्व मनाया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें