बांदा : गांव-मोहल्ले में वोटों के सौदागर कर रहे लाखों के वारे-न्यारे

चुनाव प्रचार परवान चढ़ते सक्रिय हुए वोटों के सौदागर

वोट के नाम पर प्रत्याशियों से वसूल रहे मोटी रकम

भास्कर न्यूज

बांदा। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही वोटों के सौदागरों की राजनीति भी तेज हो गई है। गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले वोटों के ये सौदागर विभिन्न समाज व जातियों को अपने पक्ष में दिखाकर प्रत्याशियों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। प्रत्याशी भी चुनाव जीतने में कोई चूक नहीं करना चाहते, इसलिए इन सौदागरों की भूमिका भी अब चुनाव में बढ़ गई है।

वोटों के ये सौदागर विभिन्न गांव व मुहल्ले में अपना वर्चस्व प्रत्याशियों को दिखाने की कोशिश में जुट गए हैं। इन सौदागरों ने जाति-बिरादरी में अपने संगठन बना रखे हैं। प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट दिलवाने का लालच दिया जा रहा है। उनके द्वारा ऐसी स्थिति भी पैदा की जा रही है कि प्रत्याशी उनसे मिलें तो प्रत्याशियों को वोट के रूप में काफी फायदा हो सकता है। हर गांव व हर मुहल्ले का ठेका इन्हें दिया जा रहा है। प्रत्याशी भी इकट्ठे वोट पाने की चाह में कोई चूक नहीं करना चाहते, इसी कारण वे भी इनके संपर्क में आने से स्वयं को रोक नहीं पा रहे। यह बाद की बात है कि इन सौदागर के कहने पर उनकी बिरादरी, जाति, मोहल्ला, गांव कितना वोट देता है, लेकिन इनकी सक्रियता फिलहाल चरम पर है।

प्रति वोट के हिसाब से तय होती है रकम

वोटों के ये सौदागर प्रति वोट के हिसाब से अपना पैकेज प्रत्याशी को समझा रहे हैं। गांव में जहां समुदाय के हिसाब से रकम वसूल की जा रही है वहीं शहरी क्षेत्र में स्थानीय सौदागर मुहल्ले के हिसाब से प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने का प्रलोभन उन्हें दे रहे हैं। 100 से लेकर 2000 रुपये तक की कीमतें एक वोट की इन लोगों ने निर्धारित कर रखी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट