बांदा: निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर महिला सफाईकर्मी पर कार्रवाई के निर्देश

  • संचारी रोग व स्वच्छता कार्यक्रम का डीपीआरओ व एडीओ ने किया निरीक्षण

नरैनी। विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में संचारी रोग एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी ने गांवों में आयोजित हो रहे संचारी रोग व स्वच्छता कार्यक्रम का निरीक्षण करते हुए हकीकत देखी। निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिली महिला सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

संचारी रोग एवं स्वच्छता अभियान अभियान के तहत क्षेत्र के उदयपुर, पड़मई, गुढ़ाकलां सहित तमाम गांवों में ब्लीचिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ ही झाड़ कटाई, नाली सफाई, जल भराव की समस्या का निस्तारण किया गया। इस दौरान उदयपुर गांव में एक दर्जन सफाई कर्मी सफाई कार्य के लिए लगाए गए। मौके पर निरीक्षण कार्य के लिए पहुंची टीम को एक महिला सफाई कर्मचारी मधुबाला देवी गैरहाजिर मिली। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने गैरहाजिर मिली महिला सफाई कर्मी पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

चेतावनी दी कि अभियान में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों को किसी भी दशा में बक्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सहायक विकास अधिकारी सुशील द्विवेदी बताया कि संचारी रोगों के रोकथाम के लिए एक माह तक के लिए निर्धारित किए गए पखवारे में ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य होगा।

ब्लाक क्षेत्र में नियुक्त सफाई कर्मियों की सेक्टरवार टोली लगाई गई है। इस दौरान गांवों में चिन्हित स्थानों में ब्लीचिंग और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने के साथ ही नालियों की सफाई और जलभराव का निस्तारण करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन