दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। धान खरीद केंद्रों में बारदाने की कमी बताकर किसानों के धान की खरीद न होने, खाद की कमी को पूरा किये जाने और अन्ना मवेशियों जैसी तमाम समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की मंडलीय मासिक बैठक हुई। इसके बाद किसानों ने 8 सूत्रीय मांग पत्र मंडलायुक्त को सौंपकर इन समस्याओं के निदान की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन की मंडलीय मासिक बैठक में किसानों की समस्याएं छाई रहीं। आयुक्त को सौंपे 8 सूत्रीय मांग पत्र में किसानों ने मांग की है कि सभी जनपदों में धान खरीद केंद्रों में किसानों को धान बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र प्रभारी गोदामों में माल डंप होने के साथ ही बारदाने की कमी का बहाना कर धान की खरीद से इन्कार कर रहे हैं। मांग की कि धान की शत-प्रतिशत खरीद कराई जाये।
धान बेचने के इंतजार में रुकने के दौरान किसानों को सर्दी से बचाने के लिये ठहरने के स्थान के साथ ही कंबल और अलाव का इंतजाम किया जाये। उनकी यह भी मांग है कि किसानों को खाद मुहैया करवाने के लिये प्राइवेट खाद विक्रेताओं के यहां प्राइवेट खाद की रैक मंगवा कर व्यवस्था की जाये। किसानों ने आयुक्त को बताया कि जनपद हमीरपुर के मौदहा तहसील के कुनेहटा जंगल में तकरीबन पांच सैकड़ा मवेशियों का झुंड घूम रहा है।
जंगल में बैरीकेटिंग न होने के कारण मवेशी आसपास के पांच गांवों न्यूरिया, कुनेहटा, कमोखर, तीहर और गुगैचा के खेतों में घुसकर खेतों में खड़ी फसलें चौपट कर रहे हैं। किसानों की फसलें बचाने को तत्काल बैरीकेटिंग को बंद कराया जाये। किसानों ने श्रमायुक्त कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए बताया कि बिना मुट्ठी गरम किये पत्रावली स्वीकृत नहीं होती। जांच करवाकर कार्यवाही की जाये। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कमल नयन सिंह पटेल, मंडल महासचिव हरिहर दीक्षित, बुंदेलखंड-कानपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मनोज द्विवेदी, मेवालाल साहू, जयनारायण तिवारी, ध्रुव सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।