
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
बांदा। जिले में अवैध शराब की बिक्री और नियमों के खिलाफ संचालित शराब की दुकानों को बंद कराने की मांग तेज हो गई है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर अवैध शराब बिक्री बंद कराने की मांग की। कहा कि नशे के कारण घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटनाएं, अपराध, आत्महत्या व पारिवारिक कलह जैसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है, इस पर रोक जरूरी है।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता के नेतृत्व में शनिवार को प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें जिले में अवैध शराब बिक्री एवं नियम विरूद्ध शराब की दुकान संचालन पर रोक लगाने के साथ बिहार की तर्ज पर प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग की।
जनपद में संचालित लगभग 500 अवैध दुकानों को बंद कराया जाए। आरोप है कि शराब की दुकानों के कारण घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटनाएं, अपराध, आत्म हत्या व पारिवारिक कलह जैसी घटनाओं में वृद्धि होती है, इस पर रोक जरूरी है। गांवों और कस्बों में नियमों को दरकिनार कर शराब की दुकानें चलाई जा रही हैं। आरोप है कि जिले में शराब माफियाओं को आबकारी विभाग का संरक्षण प्राप्त है।
आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह धंधा फल-फूल रहा है। इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव बृजनेश सिंह व महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल, काशी प्रसाद, गरिमा सिंह पटेल, भुवनेश्वर तिवारी, ज्योति मौर्य, देवेश ओमर, ललिता देवी, मीरा राजपूत, फिरोज अली, गुड़िया देवी, पूजा कश्यप, नीतू निषाद, सद्दाम हुसैन, पंकज सिंह आदि शामिल रहे।