बांदा: सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों में उबाल, प्रदर्शन कर जताया विरोध

  • मृतक पत्रकार की पत्नी को नौकरी, परिवार को दी जाए एक करोड़ की आर्थिक मदद
  • पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा

बांदा। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने पत्रकारों पर हो रहे हमले व हत्याओं पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शासन प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करते हुए पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
पत्रकार संगठन के प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों ने जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपना कड़ा विरोध भी व्यक्त किया।

कहा कि पत्रकारों पर हो रहे हमले और हत्याओं पर पत्रकारों में खासा आक्रोश छाया हुआ है। ज्ञापन में यह भी कहा कि देश में पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन पत्रकार आज भी पूरे देश में अपंग स्थिति में है। यही वजह है कि उन पर आए दिन हमले होते हैं व हत्याएं की जाती है। अपने पांच सूत्रीय ज्ञापन में मांग की है कि पत्रकार के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।

पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाए। मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी व उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार स्वयं ले। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए और कानून लागू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद बांदा में भी पत्रकारों के प्रति प्रशासनिक रवैया ठीक नहीं रहता। पुलिस का पत्रकारों के साथ रवैया नकारात्मक है, साथ ही मीडिया की स्वतंत्रता का आए दिन हनन हो रहा है, इस पर अंकुश लगाया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन