दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। मंडलायुक्त आरपी सिंह ने निर्देश दिये कि भूमि पैमाइश के प्रकरणों एवं बंटवारे के मामलों को राजस्व निरीक्षक से पैमाइश कराकर आपसी सहमति के आधार पर निस्तारण किये जायें। बबेरू में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ किया जाये। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल ने डीआईजी विपिन कुमार मिश्र ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण कर जन समस्याएं सुनीं।
उन्होंने निर्देश दिये कि भूमि विवाद के मामले लेखपाल एवं पुलिस टीम के साथ मिलकर निस्तारित किये जायें। चकरोड में अतिक्रमण आदि मामलों के निस्तारण के लिये बीडीओ/एडीओ एवं लेखपाल को आयुक्त ने निर्देश दिये कि पैमाइश कराकर अतिक्रमण हटवाकर मिट्टी डलवायें, ताकि दोबारा अतिक्रमण न होने पाये।
राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2022 के पूर्व के जो भी भूमि पैमाइश के प्रकरण हों, उनकी नाप कराकर मामलों का जल्द निस्तारित किये जायें। भूमि पैमाइश के समय सीमावर्ती किसानों को बुलाकर उनके समक्ष निस्तारित किये जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 42 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 9 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बबेरू तहसील में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता की।
उन्होंने पिछले समाधान दिवस में प्राप्त हुए प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता को चेक किया और लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण के एसडीएम को निर्देश दिये। शेष आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि आवेदन पत्रों का एक सप्ताह के अन्दर तत्परता से निस्तारण कर अवगत कराया जाए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी जनसमस्याओं को सुनते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि पुलिस से सम्बन्धित मामलों का शीघ्रता से जांच कर निस्तारण किया जाए। कोई भी जांच सम्बन्धी मामले देर तक लम्बित न रहने पायें। बबेरू में कुल 148 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में राजस्व 89, पुलिस 16, विकास 11, विद्युत विभाग 07, नगर पालिका, डूडा विभाग आदि विभागों से सम्बन्धित मामले पाये गये। समाधान दिवस में सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, एसडीएम बबेरू राघवेन्द्र सिंह, तहसीलदार बबेरू अजय कटियार समेत संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।