गोष्ठी व रैली के माध्यम से ग्रामीणों बताया महत्व
अतर्रा। पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम व द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही गोष्ठी रैली निकालकर ग्रामीणों को इसका महत्व बताया।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन रविवार को प्रथम व द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डा.मोहम्मद हलीम खां व डा.सतीश कुमार श्रीवास्तव एवं वाणिज्य विभाग के डा.अतुल कुमार द्विवेदी ने शुभारंभ किया। प्रतिभा व राधा रानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तकनीकी सत्र में स्वच्छ भारत अभियान पर संगोष्ठी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। संगोष्ठी में प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी ने स्वच्छ भारत अभियान में समुदायों की भूमिका पर प्रकाश डाला ग्रामीण स्तर पर खुले में शौच के खिलाफ अभियान, आवश्यक रूप से शौचालयों का उपयोग, मृत पशुओं के शरीर के निस्तारण की उचित व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया। तकनीकी सत्र में छात्र छात्राओं ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए।
प्रतिभागियों में रोहित कुशवाहा अव्वल रहे। कुलदीप द्वितीय एवं श्रवण मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। स्वच्छ भारत अभियान जागरूकता की रैली निकालकर एवं स्वच्छता कार्य को करते हुए विभिन्न प्रकार के नारों, स्लोगन पट्टीया आदि के माध्यम से जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि धीरज अवस्थी, प्रभातचंद्र अवस्थी, अभय प्रताप, रोहित कुशवाहा, अमित भारती, अमित कुमार, श्रवण मिश्रा, शिवेंद्र, राधा, प्रतिभा, अंतिमा आदि उपस्थित रहे।