सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन पर हुई प्रतियोगिता
भास्कर न्यूज
अतर्रा। सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने निबंध के जरिए पालीथिन के उपयोग पर जागरूक किया। समापन पर प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित किए गए।
कस्बा स्थित ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में गुरुवार को सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। निबंध के जरिए विद्यार्थियों ने पालीथिन के प्रयोग से होने वाले नुकसान बताए। प्रतियोगिता में ज्योति गुप्ता प्रथम, खुशी शुक्ला द्वितीय तथा अंजली गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान शिक्षक शांतिभूषण यादव ने सिंगल यूज पालीथिन के प्रति जागरूक किया। बताया कि यह पर्यावरण के लिए बहुत बड़ी समस्या है। इसके अतिरिक्त प्लास्टिक की थैलियों को छोटे टुकड़ों में मशीनों द्वारा काटकर इनसे प्लास्टिक की टाइल्स का निर्माण किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यदि इनको हम पाउडर के रूप में परिवर्तित कर ले और तारकोल के साथ मिलाकर यदि सड़क का निर्माण किया जाए तो इस प्रकार की सड़क जल के लिए जल रोधी हो जाएगी और उसकी आयु भी बढ़ जाएगी।
प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि प्रकृति के लिए प्लास्टिक बहुत ही हानिकारक है। इस मौकेपर अरूण कुमार, चेतराम, सुरेन्द्र शर्मा, सोमनाथ, गिरिजेश मिश्र, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुशील गर्ग, कमलेश कुमार बीरेंद्र दीक्षित, आदि उपस्थित रहे।