बांदा : प्रतिभा का प्रदर्शन कर दिया महिला सशक्तीकरण का संदेश

राष्ट्र के विकास में महिलाओं की महती भूमिका, सब मिलकर करें महिला समानता का निर्माण

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम

भास्कर न्यूज

अतर्रा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, काव्य रचनाओं एवं नाट्य मंचन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अद्भुत खेल प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। सभी ने मिलकर महिला सशक्तीकरण एवं महिलाओं के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखने का संकल्प लिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्थान के विद्यार्थी क्रियाकलाप भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने मातृ शक्ति के त्याग, बलिदान और समर्पण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये एवं महिलाओं के सम्मान पर आधारित काव्य रचनायें, गीत, नृत्य एवं नाट्य मंचन प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। महिला सशक्तीकरण पर आधारित डाक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया, जिसमें विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सफल महिलाओं के प्रेरक व्याख्यान सुनाये गये। संस्थान के खेल मैदान में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संस्थान में खो-खो खेल की शुरूआत की गयी। प्रथम खो-खो मैच बीटेक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं के बीच खेला गया। विजेता टीम को संस्थान के निदेशक प्रो.एसपी शुक्ल ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

संस्थान के निदेशक प्रो.शुक्ल ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्र के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है। आज महिलायें हर क्षेत्र में आगे आकर प्रतिनिधित्व कर रही हैं। हमें चाहिये कि हम पूर्वाग्रह, रूढ़ियों और भेदभाव से मुक्त विश्व के निर्माण का संकल्प लें और लैंगिक समानता के लिये अधिक से अधिक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि संस्थान हमेशा महिला सशक्तीकरण की दिशा में अग्रसर रहा है। संस्थान द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम जैसे एनीमिया टेस्टिंग कैंप, महिला जागरूकता के तहत स्वास्थ्य एवं विधिक विषयों के प्रति जागरूकता आदि के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में संस्थान की प्रभारी सांस्कृतिक एवं लिटरेरी गतिविधियां डा.अर्चना सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ बिना किसी दबाव के समाज में आगे आकर देश के विकास में अपनी सहभागिता देना चाहिये।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की इस वर्ष की थीम ब्रेक द बायस पर विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हम सब मिलकर महिला समानता का निर्माण कर सकते हैं। पूर्वाग्रहों एवं रूढ़िवादिता के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना है एवं समानता के लिये मिलकर प्रयत्न करना है। कार्यक्रम में डा.विभाष यादव, डॉ.सुरेन्द्र कुमार, डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह, गुरूशरण सिंह, अक्षय कान्त, मो.तौसीफ खान, अनिल चौधरी, मंजरी गंगवार, सोनाली पांडेय, प्रदीप वर्मा, दीपेश आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि टीम ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें