
डीएम ने अफसरों को सौंपी जिम्मेदारियां
भास्कर न्यूज
बांदा। मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ बैठक करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी। बताया कि पूरे जनपद में सात मार्च से तीन चरणों में अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जीरो से दो वर्ष के छूटे हुए बच्चों एवं टीडी के टीकों से छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को आच्छादित किया जाना है। चेतावनी दी कि लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान तीन चरणों में चलेगा। प्रथम चरण सात मार्च, दूसरा चरण चार अप्रैल और तीसरा चरण दो मई को आयोजित किया जाना है। इसके तहत जीरो से दो वर्ष के छूटे हुए बच्चों एवं टीडी के टीकों से छूटी हुई गर्भवती महिलाओं को आच्छादित किया जाना है। सघन पल्स पोलियो अभियान 20 से 28 मार्च तक चलेगा। साथ ही टीबी के रोगियों को खोजने का एक सघन दस दिवसीय अभियान नौ मार्च से संचालित किया जाना है। इसके तहत टीमें घर-घर जाकर टीबी रोगियों को चिह्नित कर उनका उपचार कराएंगी। बैठक में डीएम ने कहा कि अभियान की अधिकारी पहले से पूरी तैयारी कर लें। यदि इसमें किसी तरह की लापरवाही मिली तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान सीएमओ डा.अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय कुमार शैवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मनोज कौशिक, डा.साकिब अनवर, डा.हामिद सैय्यद, डा.मीनाक्षी, राहुल सिंह यूनीसेफ, दिगंबर सिंह आदि मौजूद रहे।