
बबेरू। क्षेत्रीय विधायक ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति जानी। इस दौरान विधायक को पाइप लाइन बिछाने को गांवों में खोदी गई सड़कें उखड़ी मिलीं। घरों के बाहर लगी टोटियां टूटी और पानी सड़कों पर बहता मिला। प्रोजेक्ट मैनेजर को विधायक ने फटकार लगाते हुए जल्द सभी खामियों को ठीक कराने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के तहत बबेरू विधानसभा के जलालपुर गांव में 950 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का क्षेत्रीय सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव ने गुरुवार को अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर विधायक ने नाराजगी जताई। बताया कि गांवों में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया। जगह-जगह टोटियां टूटी और सड़कों पर पानी बहता मिला।
उन्होंने एनसीसी कंपनी के प्लानिंग मैनेजर व प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द सभी खामियों को ठीक कराने को कहा। इस मौके पर प्लानिंग मैनेजर अमरनाथ शुक्ला, प्रोजेक्ट मैनेजर रामचंद्र रेड्डी, सहायक अभियंता जल निगम तेजस्व बुधौलिया, अवर अभियंता जल निगम रितेश चौरसिया, छेदीलाल गुप्ता, पुत्तन सिंह, लाखन निषाद, अखिलेश पाल, पुष्पराज यादव, अभिषेक गौतम, सुशील कुमार, विमल सिंह, शिवशंकर पांडेय, अनिरुद्ध गुप्ता आदि मौजूद रहे।