दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में अतर्रा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही। विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 69 शिकायती पत्र दिए गए, जिनमें से महज पांच मामलों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों में अधिकतर मामले राजस्व और पुलिस महकमे से ही संबंधित रहे। कहीं जल निकासी तो जमीनी विवादों के मामले छाये रहे। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के प्रकरणों एवं पैमाइश से संबंधित मामलों में लेखपाल और पुलिस की संयुक्त टीम को भेजकर निस्तारण किये जाने की हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस विभाग से संबंधित प्रकरणों को सुना और निस्तारण के मातहतों की सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने दी समस्याओं के गुणवत्तापरक निस्तारण की हिदायत
जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को अतर्रा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम ने कुल 69 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें से पांच शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के डीएम ने निर्देश दिए। कुछ किसानों ने डीएपी खाद के वितरण की समस्या बताये जाने पर एआर कोआपरेटिव को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्राइवेट दुकानों से खाद अधिक दर विक्रय किये जाने की शिकायत पर एसडीएम को जांच कर कार्रवाई को कहा। मंडी के बाहर दुकानों में अवैध रूप से रह रहे लोगों से तत्काल दुकान खाली कराये जाने के निर्देश मंडी सचिव को दिये। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस विभाग से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए निस्तारण के निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिए। इस मौके पर सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगत सांई, उप जिलाधिकारी अतर्रा विकास यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एके श्रीवास्तव, तहसीलदार अतर्रा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।