बांदा: आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, किया शक्ति प्रदर्शन

भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस प्रत्याशियों के निकले जुलूस

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया शहर में रोड-शो

जुलूस की वजह से पूरे दिन जाम से जूझते रहे लोग

बांदा जनपद में चौथे चरण के मतदान का प्रचार सोमवार की शाम तक ही होना था। इसलिए अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशियों ने पैदल जुलूस निकालकर अपनी ताकत दिखाई। एक दिन में कई पैदल जुलूस निकलने से जाम के हालत बन गए। लोग घंटों जाम से जूझते रहे। प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं सभी लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की भी अपील की। बांदा सदर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के समर्थन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव समिति के प्रभारी अनुराग ठाकुर और सांसद आरके पटेल की अगुवाई में भारी भरकम रोड-शो निकाला और शहर के प्रमुख मार्गों पर गुजरकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। उनके साथ जिले के तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशी ने विकास और बेहतर कानून व्यवस्था पर वोट मांगे। दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी मंजुला विवेक सिंह ने समर्थकों के साथ वाहनों के साथ पैदल जुलूस निकाला। जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

प्रत्याशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब नई सपा है नई हवा है किसी भी व्यक्ति को गुंडई अराजकता करने का अधिकार नहीं है और न ही किसी को अराजकता करने दी जाएगी। बसपा प्रत्याशी धीरज राजपूत ने भी अपना दमखम दिखाया और लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। कानून व्यवस्था से ठीक करने और विकास का वायदा किया। कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। कहा लोगों के लिए विकास एवं रोजी-रोटी तथा बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराना ही उनका लक्ष्य है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया है। जन अधिकारी पार्टी प्रत्याशी हनुमानदास राजपूत ने भी जुलूस निकाल कर अपनी ताकत दिखाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक