दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। गिरवां, जरर व पतरहा के पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन व अवैध क्रेशर संचालन से आसपास के तकरीबन आधा दर्जन गांवों के बाशिंदों पर हर समय खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। खनन माफियाओं के विरुद्ध आसपास के गांवों से खिलाफत की आवाजें मुखर होने के बाद अब सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अवगत कराया है कि गिरवां के भूतेश्वर बाबा, जरर के शिव मंदिर, पतरहा में स्थित किशनगुर बाबा आदि पहाड़ों पर पौराणिक शिव मंदिर स्थापित हैं, जहां से हजारों लोगों कि आस्था जुडी है।
अब सदर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र
पहाड़ में लंबे समय से अवैध खनन का कार्य चल रहा है। खनन पट्टाधारक मानक के विपरीत 4 से 6 इंच का होल करके ब्लास्ट करते हैं, जिससे लगातार जनहानि हो रही है साथ ही पर्यावरण असंतुलन भी पैदा होता है। वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में चलने वाली अवैध क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट (धूल) से हजारों बीघा फसल बंजर हो जाने से चौपट हो रही है।
इतना ही नहीं ओवरलोड परिवहन से भी यहां की सड़कें चौपट हो चुकी हैं। यदि समय रहते पहाड़ों पर हो रहे अवैध खनन और अवैध क्रेशर के संचालन पर रोक न लगाई गई तो हजारों की तादाद में लोग यहां से दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर होंगे। इसलिए इस प्रकरण की जाँच कराई जाये और नियमानुसार कार्रवाई की जाये ताकि इस पर प्रभावी तरीके से रोक लग सके। भविष्य में इस क्षेत्र में कोई भी पहाड़ का पट्टा और क्रेशर बिना अनुमति के न चलने दिया जाये।