
- खत्री पहाड़ विंध्यवासिनी मंदिर में नवरात्र के अवसर पर जुटेगी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
बांदा। सीमावर्ती मध्य प्रदेश में हो रहे खुलेआम अवैध खनन का खामियाजा जिले के गिरवां कस्बे के लोगों को जाम से झाम से जूझकर भुगतना पड़ता है। एमपी से अवैध बालू लेकर यूपी की सड़कों में फर्राटा भर रहे ओवरलोड ट्रक यहां की सड़कों को ध्वस्त करते हैं, वहीं बांदा जनपद के गिरवां कस्बे के मुख्य चौराहे पर लोग लंबे जाम से जूझने को विवश होते हैं।
बता दें कि गिरवां क्षेत्र के खत्रीपहाड़ में मां दुर्गा का सिद्धपीठ मंदिर स्थित है और आने वाले चार दिनों बाद यहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने वाली है, लेकिन जिस तरह से पड़ोसी राज्य से अवैध बालू लेकर ओवरलोड ट्रक फर्राटा भरते हैं और जाम के झाम का कारण बनते हैं, ऐसे में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ भारी समस्या उत्पन्न होगी और सड़क हादसों की संख्या में भारी इजाफा होगा।
बता दें कि गिरवां चौराहे पर केन कैनाल का बेहद सकरा पुल है, जहां से बालू भरे ओवरलोड वाहनों के गुजरने के कारण रोजाना लंबा जाम लगा रहता है। गिरवां चौराहे से करीब दो किमी दूर स्थित सिद्धपीठ मां विंध्यवासिनी में चैत्र नवरात्र के माैके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। एेसे में प्रशासन को मामला संभालना मुश्किल हो सकता है।

यहां से लगे हुए मध्य प्रदेश के इलाके से अवैध तरीके बालू निकाली जाती है और ओवरलोड ट्रक यूपी की सड़कों से फर्राटा भरते हैं। जिससे गिरवां चौराहे पर अक्सर कई किमी लंबा जाम लगा रहता है। सबसे बड़ी समस्या रात के समय लगने वाले जाम के दौरान होती है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के सतना में स्थित तमाम बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियांे से भारी भरकम सीमेंट बंकर भी इसी रास्ते से गुजरते हैं।
क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से आगामी नवरात्र से पहले ही समस्या का समाधान खोजने की मांग की है। कहा है कि अगर नवरात्र से पहले जाम की समस्या हल नहीं हुई तो आसपास के लोगों के साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।