बांदा : फड़ में दबिश देकर पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों को धर-दबोचा

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत मटौंध थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से नदी किनारे जंगल में संचालित जुए की फड़ में छापा मार कार्रवाई करते हुए एक दर्जन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि चार जुआरी भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की नगदी समेत नौ बाइक बरामद की हैं।

एक लाख रुपये समेत 11 मोबाइल व नौ बाइक बरामद

एसओजी प्रभारी राकेश तिवारी व मटौंध थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति, एसआई रामनारायण मिश्र व हमराही पुलिस कर्मियों के साथ संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के उजरेहटा गांव के निकट नदी किनारे जंगल में चल रहे जुएं के अड्डे पर छापा मारा और दर्जन भर जुआरी मौके पर ही पकड़ लिए। जबकि चार जुआरी मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पकड़े गए सभी जुआरियों के पास से 1,16.260 रुपए, 11 मोबाइल फोन और नौ मोटर साइकिलें आदि बरामद कीं।

नदी किनारे जंगल में आबाद थी जुए की फड़

पुुलिस के हत्थे चढ़े जुआरियों में राजकिशोर मिश्र व बाबू आरख (करछा), सत्येंद्र राजपूत (बाकरगंज), शाहिद अली (मर्दन नाका), हेतराम चौरसिया व रामकिशोर गुप्ता (कालूकुआं), अरविंद सिंह (सिविल लाइन), देवकीनंदन व पुष्पराज राजपूत (तिंदवारा), रामदास साहू (मौदहा), अजय कुमार उर्फ पिंकू (झील का पुरवा), शिवशरण शुक्ला (मटौंध) शामिल हैं। जबकि फरार होने वाले जुआरियों में राजा वाजपेयी (छिपटहरी), गोरे धोबी, सतीश उर्फ सिंधी (कालका चैराहा) व शाकिर अली (मर्दन नाका) हैं। पुलिस फरार जुआरियों की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें