बांदा : अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

– चोरों के पास से पुलिस ने बरामद किए 23 स्मार्ट फोन

– गिरफ्तार सभी चोर झारखंड के रहने वाले

– रेलवे स्टेशन के आसपास करते थे चोरी

 बांदा। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन से अंतराज्यीय मोबाइल चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए चोरों के पास से संयुक्त टीम ने 23 कीमती स्मार्ट फोन किए गए हैं। पकड़े गए गिरोह के चारों सदस्य झारखंड के रहने वाले हैं। रेलवे स्टेशन समेत आसपास के इलाकों से पलक झपकते ही चोर लोगों को मोबाइल पार कर देते थे। सभी मोबाइल चोरों को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। रेलवे स्टेशन और अन्य इलाकों में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ गईं थीं। आए दिन किसी न किसी यात्री या अन्य लोगों को मोबाइल चोरी हो रहा था। एसओजी और कोतवाली नगर पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए काफी दिनों से सुरागरसी कर रहे थे। शनिवार की रात एसओजी प्रभारी और कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 23 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए गए। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने पकड़े गए चोरों के नाम दीपक महतो पुत्र इंदल प्रसाद निवासी थाना तीन पहाड़ जिला साहेबगंज झारखंड, रोहन कुमार पुत्र नेपाल महतो निवासी थाना तीन पहाड़ जनपद साहेबगंज, शेखर कुमार पुत्र हरीशंकर यादव निवासी थाना राजमहल नपद साहेबगंज झारखंड, सागर कुमार यादव पुत्र हरीशंकर यादव निवासी थाना राजमहल जनपद साहेबगंज झारखंड बताए हैं। अपर एसपी ने बताया कि गैंग के सदस्य  रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके में मोबाइल चोरी का काम करते थे और औने-पौने दामों में मोबाइल बेचते थे। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें