पुलिस व एसओजी टीम ने साजिश का किया खुलासा
महिला के साथ चार बच्चों भी मिले
भास्कर न्यूज
बांदा। महिला द्वारा अपने चार बच्चों सहित स्वयं के अपहरण की साजिश की घटना का खुलासा एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कर दिया गया है। सभी को सर्विलांस की मदद से पुलिस ने लुधियाना से बरामद कर लिया। यहां लाकर घटना के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा इस सनसनीखेज मामले के किए गए खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाथा निवासी गीता देवी पत्नी दिनेश कुशवाहा (45), उसकी पुत्री व दो पुत्र के अपहरण कर लेने के बारे में गीता के देवर कमलेश कुशवाहा ने पिछली 4 फरवरी को थाने में सूचना दी थी। जिसकी जांच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व स्वाट टीम के निर्देशन में उप निरीक्षक एवं मर्दन नाका चैकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह द्वारा की गई तो उनके मोबाइल काल डिटेल तथा सर्विलांस से यह मालूम पड़ा कि उक्त सभी पांचों पिछली 5 फरवरी को ही पंजाब के लुधियाना शहर पहुंच गए थे और पूर्व साजिश के तहत अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए गए थे। उसी मोबाइल सेट में दूसरा सिम लगा लिया गया था। हालांकि सूचना के आधार पर जसपुरा थाने में यह मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसमें 7/8 पास्को एक्ट के मुकदमे में विपक्षी गांव के ही कमतू कुशवाहा व उसी मुकदमे के सिलसिले में जेल में निरूद्ध मोहन कुशवाहा के परिजनों से भारी भरकम राशि की वसूली की जा सके।
यह मामला भी सामने आया है। समझौते के नाम पर कमलेश कुशवाहा उसके बहनोई पुत्तन कुशवाहा निवासी मूसेपुर जनपद फतेहपुर द्वारा 50 हजार की वसूली किए जाने की बात भी सामने आई है। बाद में लोकेशन मिलने पर उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की टीम ने सभी को लुधियाना पंजाब से बरामद कर बाँदा लाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि गीता देवी अपने बच्चों के साथ जनपद फतेहपुर के कस्बा हथगांव निवासी अनुपम सिंह के साथ 4 फरवरी को ही रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर लुधियाना चली गई थी और इस मामले में झूठी सूचना देने के आरोप में विरोधियों से पैसा वसूलने के मामले में गीता व कमलेश कुशवाहा निवासी ग्राम भाथा जसपुरा व कमलेश कुशवाहा के बहनोई पुत्तन कुशवाहा निवासी मूसेपुर जनपद फतेहपुर के विरूद्ध जसपुरा थाने में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।