बांदा : पुलिस ने 16 जुआरियों को रंगे हाथों दबोचा,70 हजार बरामद

जुए में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त

– एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम का फड़ में छापा

– शहर के पॉश इलाके में संचालित था जुआड़खाना

– 19 मोबाइल, स्कूटी, बुलेट बाइक बरामद

भास्कर न्यूज

बांदा : शहर के पॉश इलाके आवास विकास में संचालित नालबंद जुआड़खाने में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए 16 जुआरियों को रंगे हाथों धरदबोचा। पुलिस की घेराबंदी तोड़कर तीन जुआरी भाग निकले। पुलिस ने तलाशी के दौरान जुआरियों के पास से 70 हजार रुपए नगद समेत 19 मोबाइल फोन, स्कूटी और एक बुलेट बाइक बरामद की।

शहर के आवास विकास कालोनी में रहने वाले बीपी चंदेल के मकान में काफी समय से नालबंद जुआड़खाना संचालित किया जा रहा था। एसओजी के साथ कोतवाली पुलिस टीम लगातार सुरागरसी कर रही थी। आखिरकार पुलिस टीम ने रविवार को छापा मार दिया। छापामारी के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें तीन जुआरी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके 16 जुआरियों को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियों में विक्रम सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी जौरही, अमित कुमार पुत्र महेश निवासी खिन्नीनाका शहर, लल्लन पुत्र बाबूलाल निवासी झील का पुरवा, सद्दाम हुसैन पुत्र मुन्ना अवस्थी चैराहा मर्दननाका, ज्ञानबाबू पुत्र फूलचंद्र झील का पुरवा, रामविशाल मिश्र पुत्र माता प्रसाद झील का पुरवा, लखन सिंह पुत्र प्रताप सिंह बंगालीपुरा, प्रदीप गुप्ता पुत्र अमरनाथ जवाहर नगर, योगेंद्र सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह आवास विकास, रोहित राजपूत पुत्र शिवनारायण झील का पुरवा, इबरार पुत्र रोशन कटरा, रामऔतार पुत्र फूलचंद्र निवासी लोधौरा देहात कोतवाली, राजेश कुमार पुत्र बब्बू आरख खुरहंड, अमित गुप्ता पुत्र रामकिशोर तुलसी नगर, शिवनरेश पुत्र चंद्रभान निवासी देवगांव भरुआ सुमेरपुर, रामकिशोर पुत्र सदाशिव बीएसएनएल कालोनी इंदिरा नगर शामिल हैं। पुलिस टीम ने मौके से 70050 रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही 10 एंड्रायड और 9 कीपैड मोबाइल फोन, एक स्कूटी और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम सभी जुआरियों का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया। इसके बाद सभी जुआरियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस टीम को शाबासी दी है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी मयंक, चैकी प्रभारी सिविल लाइन चौकी प्रभारी समेत पुलिस फोर्स शामिल रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट