दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। पीआरडी जवानों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि तकरीबन 134 जवान बीते एक से डेढ़ दशक से ड्यूटी कर रहे हैं। डीओ द्वारा उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जा रहीं। मांग की कि उन्हें ड्यूटियां लगाने के निर्देश दिये जायें। अन्यथा की स्थिति में उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेंगे। चेतावनी दी कि यदि उनकी ड्यूटियां न लगाई गईं तो वे भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
डीएम को ज्ञापन सौंपकर ड्यूटियां लगवाने की मांग की
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पीआरडी जवानों ने बताया कि उनकी ड्यूटियां जब भी लगाई जाती रहीं, हमेशा उन्हें अंधेरे में रखकर और अब डीओ ने उन्हें अप्रशिक्षित मानते हुए ड्यूटी ही न लगाने का फैसला किया है। जिसकी वजह से 134 पीआरडी जवानों के परिवार कुपोषण, भुखमरी और बीमारी के शिकार हो रहे हैं। यहां तक कि उनके पास अब अपने बच्चों की स्कूल की फीस भरने और उनका इलाज कराने तक को पैसा नहीं है।
कहा कि यदि वे अप्रशिक्षित हैं तो निर्वाचन में ड्यूटी लगाने को उनके नाम क्यों भेजे जाते रहे। कहा कि डीओ द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की कि एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या पर विचार करते हुए ड्यूटियां लगाई जायें अन्यथा की स्थिति में पीआरडी जवान आमरण अनशन को मजबूर होंगे। इस मौके पर रामेश्वर, चंद्रेश सिंह, शिवमंगल सिंह, जयप्रकाश, अरुण कुमार, चंद्रभान, शुभम दीक्षित, राजेंद्र, अशोक कुमार, पंकज तिवारी, रामलखन आदि पीआरडी जवान मौजूद रहे।