बांदा : सीएम दौरे को लेकर जोरों पर तैयारियां, रंगों से चमकाई जा रहीं सड़कें

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। मुख्यमंत्री के संभावित जनपद आगमन को लेकर तैयारियां तूफानी गति से हो रही हैं। जीआईसी मैदान व कालिंजर दुर्ग में नया हेलीपैड तैयार हो रहा है। महाराणा प्रताप की प्रतिमा की सफाई के लिये आज दमकल वाहनों ने जल वर्षा की। नये बन रहे सेल्फी प्वाइंट तैयार होने के बाद इनमें स्लोगन लिखे जा रहे हैं। सड़कों से लेकर डिवाइडरों तक हर जगह रंग-रोगन हो रहा है। हेलीपैड से लेकर महाराणा प्रताप चौक और पुलिस लाइन तक का अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। बुधवार को सदर विधायक समेत भाजपाइयों ने तैयारियों का जायजा लिया और जल्द काम निपटाने की हिदायत दी।
जीआईसी मैदान व कालिंजर दुर्ग में बन रहे नये हेलीपैड

आगामी 17 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। जीआईसी मैदान और कालिंजर दुर्ग में हैलीपैड के निर्माण में सैकड़ों मजदूर रात-दिन जुटे हैं। वहीं महाराणा प्रताप की प्रतिमा की सफाई और रंग-रोगन हो रहा है। सफाई के लिये आज फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर जल वर्षा की। उधर हैलीपैड से लेकर महाराणा प्रताप चौक और पुलिस लाइन तक का अतिक्रमण भी हटवाया जा रहा है। यहां डिवाइडरों में भी रंग-रोगन का काम तेजी से कराया जा रहा है, जिसमें तकरीबन एक दर्जन पेंटर रात-दिन लगे हैं।

हेलीपैड से पुलिस लाइन तक हटाया जा रहा अतिक्रमण

महाराणा प्रताप चौक के इर्द-गिर्द तैयार किये जा रहे सेल्फी प्वाइंट में भी काम तूफानी गति से चल रहा है। यहां 24 घंटे के भीतर आधे से अधिक निर्माण हो चुका है। नये बन रहे सेल्फी प्वाइंट तैयार होने के बाद इनमें स्लोगन लिखे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में लंच लेंगे। इसके लिए हेलीपैड से लेकर महाराणा प्रताप चौक और पुलिस लाइन तक का अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। बुधवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी, कल्लू राजपूत आदि ने महाराणा प्रताप चौक में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को समय से काम पूरा करने की हिदायत दी।

नये हैलीपैड को लेकर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल

मुख्यमंत्री के लिये जीआईसी मैदान में नया हैलीपैड तैयार किये जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने कड़ा एतराज जताया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस लाइन में पुराना हैलीपैड है, जिस पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंड करते आये हैं। यह हैलीपैड पुलिस लाइन में होने के कारण पूरी तरह से सुरक्षित भी है तो आखिर जीआईसी ग्राउंड में नया हैलीपैड तैयार कर सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है। इस मैदान में न सिर्फ बच्चे खेलते हैं, बल्कि लोग मॉर्निंग वाक को भी जाते हैं। उनसे यह अधिकार छीना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें