बांदा : प्रधान प्रतिनिधि पर दलित महिला का मकान ढहाने का आरोप

मलबे में दबकर बर्बाद हुई गृहस्थी, डीएम से कार्रवाई की मांग

भास्कर न्यूज

तिंदवारी। दलित महिला ने जिलाधिकारी को अर्जी देकर प्रधान प्रतिनिधि पर निजी भूमि में बने मकान को जेसीबी से ढहाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि मकान जमींदोज होने से गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। वह खुले आसमान तले दिन-रात गुजार रही है।

क्षेत्र के अमलीकौर गांव के मजरा ककराडेरा निवासी दलित महिला देवरती पत्नी घनश्याम वर्मा ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में प्रधान पति पर 15 फरवरी की रात उसके घर को जेसीबी से गिराने का आरोप लगाया है। बताया है कि उसका मकान खाता संख्या 508 के गाटा नंबर 554 में बना है। जमीन पर कब्जे का मामला सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रथम की अदालत में विचाराधीन है। कहा कि प्रधान प्रतिनिधि ने बिना किसी सूचना के जेसीबी से उसके रिहायशी मकान को रात में धराशाई कर दिया। प्रधान पति की दबंगई से खुले आसमान के नीचे रहने पर वह मजबूर है, उसके मकान में रखा अनाज समेत गृहस्थी का सामान दबकर बर्बाद हो गया है। उसने डीएम से दबंग प्रधान प्रतिनिधि पर कार्रवाई की मांग की है। उधर, अमलीकौर प्रधान पति देशराज सिंह का कहना है कि दलित बस्ती को जाने वाले रास्ते पर महिला ने अवैध कब्जा कर रखा था। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने में अवैध कब्जा हटाया गया है। अदालत में विचाराधीन मुकदमा दूसरी जमीन का है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

33 + = 42
Powered by MathCaptcha