बांदा: विवादित जमीनों के निस्तारण में हीलाहवाली को लेकर शिक्षकों में आक्रोश

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में विद्यालय निर्माण में विवादित जमीनों की समस्याओं को लेकर शिक्षकों का आक्रोश खुलकर सामने आया। उनका कहना है कि शासन और विभाग ने विवादित जमीनों के मुकदमे और शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है। चेतावनी दी कि यदि विवादित स्थलों पर विभाग व प्रशासन का अपेक्षित सहयोग न मिला तो भविष्य में निर्माण कार्य का बहिष्कार का प्रस्ताव लाया जायेगा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी ब्लॉक पदाधिकारियों की बैठक टीचर्स सोसाइटी में जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला मंत्री प्रजीत सिंह ने कहा की विद्यालयों की जमीन विवादों में पड़ी हैं, जिससे निर्माण कार्य में शिक्षक को व्यक्तिगत रूप से मुकदमों और शिकायतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे विवादों में विभाग और प्रशासन यथोचित मदद नहीं कर रहे। चेतावनी दी कि यदि विवादित स्थलों पर विभाग व प्रशासन का अपेक्षित सहयोग न मिला और शिक्षकों पर कार्रवाई हुई तो संगठन संघर्ष के लिये विवश होगा साथ ही भविष्य में निर्माण कार्य का बहिष्कार का प्रस्ताव भी लाया जायेगा।

बैठक में शिक्षक संघ ने दिया निर्माण कार्य के बहिष्कार का अल्टीमेटम

वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने कहा कि अभी तक पदोन्नति की अंतिम वरिष्ठता सूची व प्रोन्नत वेतनमान की सूची निर्गत नहीं की जा सकी जो की दुर्भाग्य पूर्ण है। संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित ने नगर निकाय चुनाव में शिक्षिकाओं व दिव्यांगों को निर्वाचन कार्मिक ड्यूटी से मुक्त रखने के लिये प्रशासन से आवश्यक चर्चा करने व मांग करने की बात रखी। कोषाध्यक्ष रामसुफल कश्यप ने बताया कि शिक्षक पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश लेते हैं फिर भी खंड शिक्षा अधिकारी उन्हें अनुपस्थित दिखा देते हैं और निर्दोष शिक्षकों पर कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाती है। ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने ब्लॉक की समस्याएं रखीं।

जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने जल्द ही समस्याओं को उपयुक्त पटल पर रखने व समाधान की बात कही। कहा कि शिक्षकों की संख्या बल और एकजुटता हर जगह निर्णायक भूमिका में रहेगी और हर लक्ष्य प्राप्त करेगी। बैठक में भुवनेंद्र यादव, राजेश द्विवेदी, राजवीर सिंह, छोटे बाबू प्रजापति, अजय गुप्ता, शिवरतन प्रजापति, केपी सिंह, राजेश तिवारी, विनय प्रताप सिंह, सुनील वर्मा, आशुतोष गौतम, अमित विश्वकर्मा, चंद्रशेखर त्रिपाठी, संतोष सविता, हरवंश श्रीवास्तव, इंद्रजीत निषाद, जसवंत सिंह, निहाल खां, कौशल किशोर, अरुण तिवारी, बोधराज यादव, अशोक श्रीवास, चंद्रमोहन साहू, राजेंद्र पाल, रमाकांत दीक्षित, संदीप कुमार, मनीष कुमार, अफसार अहमद, अंबिका, जितेंद्र पटेल, वीरेंद्र, विनय उपाध्याय, गणेश प्रसाद, शिवचंद्र राजपूत, ध्यानेंद्र यादव, रुद्रेश कुमार, अभिषेक सिंह, राजाराम यादव, पंकज वर्मा, अवधेश प्रजापति समेत सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें