दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय पेंशन अदालत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों, कर्मचारियों के लंबित देयकों की प्राप्त शिकायतों पर जन सुनवाई भी की गई। इस दौरान प्राप्त 11 मामलों में एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आयुक्त आरपी सिंह ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित मामले अधिक दिनों तक लंबित नहीं रहने चाहिए। उनका समय से निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं आनी चाहिए।
पेंशन अदालत में दो मामलों का हुआ निस्तारण
आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित पेंशन अदालत में 6 मामले सामने आए। जिसमें एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। यह मामला सेवानिवृत्त महिला स्वास्थ्य कर्मी नर्मदा तिवारी का था। इसी प्रकार से जनसुनवाई के 11 मामलों में से एक मामले का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस तरह कुल 17 मामलों में केवल दो मामले ही निस्तारित किए गए। पेंशन अदालत में अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, अपर निदेशक कोषागार दिनेश बाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, लेखाधिकारी अभिषेक यादव समेत वादी व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।