दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया गया। शनिवार की सुबह जिलाधिकारी दीपा रंजन की अगुवाई में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अफसरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन सुना और उनके दिशा निर्देशों पर आगे काम करने का संकल्प लिया। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने योगी-2.0 के विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र से अब पिछड़ेपन का टैग हट रहा है और क्षेत्र में अब चतुर्मुखी विकास की धारा बह रही है। चाहे वह सड़कों का जाल हो या फिर से पेयजल किल्लत से मिलने वाली राहत। प्रत्येक क्षेत्र में बुंदेलखंड अब बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और समृद्धि व संपन्नता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आने वाले समय में समृद्धि और संपन्नता की ओर अग्रसर होगा बुंदेलखंड
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने योगी सरकार की छह साल की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की और जन कल्याणकारी याेजनाओं का विस्तृत डाटा प्रस्तुत किया। विधायक ने बताया कि पिछले एक साल के कार्यकाल में जनपद में जल जीवन मिशन धरातल पर दिखने लगी है। दो हजार करोड़ से अधिक की लागत से खटान और अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का काम तेजी से चल रहा है। योजना के तहत 617 गांवों की करीब 15 लाख जनसंख्या को आच्छादित करने की व्यवस्था है। बताया कि दोनों परियोजनाओं में अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों को पानी के कनेक्शन आवंटित किए जा चुके हैं। जबकि खटान से 35 और अमलीकौर से 26 गांवों में टेस्टिंग ट्रायल के रूप में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। विधायक ने बताया कि जनपद में 770.12 हेक्टेयर भूमि का समयबद्ध अधिग्रहण कराकर करीब 1450 करोड़ की लागत से 61.31 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कराया जा चुका है, जबकि एक्सप्रेस-वे के अगल बगल औद्योगिक गलियारा के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा किया जा चुका है।
बुंदेलखंड से हट रहा पिछड़ेपन का टैग, चहुंओर बह रही विकास की धारा : प्रकाश द्विवेदी
बताया कि जनपद में करीब 6 अरब 64 करोड़ 71 लाख की लागत से विभिन्न सड़कों और पुलों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं शहर में अमृत कार्यक्रम के तहत 1944.66 लाख की लागत से भूरागढ़ स्थित डब्लूटीपी से सीडब्लूआर तक 9764 मीटर राइजिंगमेन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। इसके चालू होने के बाद शहर की लगभग 1 लाख 34 हजार 797 लोग शुद्ध पेयजल से लाभांवित हो रहे हैं।
सदर विधायक ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए जसपुरा में 496.28 लाख की लागत से मिनी स्टेडियम, 831.27 लाख की लागत से नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र (आवासीय), 63.52 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय, अतर्रा व नरैनी में अग्निशमन केंद्र, बड़ोखर खुर्द ब्लाक के मरौली में 123 बीघा क्षेत्रफल की मरौली झील का जीर्णोद्धार, लुप्त हो चुकी गहरार व चंद्रावल नदी का पुनरोद्धार आदि विभन्न योजनाओं का डाटा साझा किया। बताया कि योगी सरकार में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन येाजना के तहत 14 हजार लाभार्थियों को नवीन पेंशन स्वीकृत की गई है। कुल 1176 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कराया गया है।
योगी-2.0 की विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल को एक वर्ष पूरा होने पर जनपद के विधानसभा वार उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए ‘छह वर्ष सुशासन, विकास, रोजगार एवं डबल इंजन की सरकार’ नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। पुस्तक में जिले की चारों विधानसभाओं में सरकार द्वारा कराए गए सभी कार्यों का बखान किया गया है। पुस्तक विमोचन के समय जिलाधिकारी दीपा रंजन, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महिला जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख बडोखर स्वर्ण सिंह सोनू, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, एडीएम उमाकांत त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख नरैनी मनफूल पटेल, बबेरू रमाकांत पटेल, कमासिन रावेंद्र गर्ग समेत तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।