बांदा : एसपी जीआरपी ने थाना का किया निरीक्षण, खामियों में सुधार के निर्देश

लंबित मामलों को त्वरित गति से निपटाने की दी नसीहत

बांदा। रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने पहुंचे राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) एसपी ने थाने का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित सभी केसों का समीक्षा की। जीआरपी थाना प्रभारी को खामियों में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने आॅफिस रिकॉर्ड, माल खाना से संबंधित अन्य प्रकार के डाक्यूमेंट्स चेक किए एवं सभी आर्म शस्त्र  आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।

जीआरपी एसपी मोहम्मद इमरान ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेख, रख रखाव, सफाई व्यवस्था, बंदीगृह, और शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक मिलने पर संतुष्टि जताई। निरीक्षण के बाद एसपी ने थाना प्रभारी नीलम सिंह व उनकी पूरी टीम की हौसला अफजाई की। कुछ खामियां मिलने पर उन्होंने सुधार के निर्देश दिए। जीआरपी थाने में लंबित पड़े मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश जीआरपी प्रभारी को दिया। रेल एसपी ने बताया कि वर्ष में एक बार रेल एसपी द्वारा उनके अधीनस्थ सभी जीआरपी थाने का रिव्यू किया जाता है।

इसी उद्देश्य से मंगलवार को रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में केशो का रिव्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2021 से थाने का निरीक्षण नहीं किया गया था। बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें