बांदा: विकास कार्यों की गुणवत्ता में खामियां मिली तो होगी सख्त कार्रवाईः डीएम

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के तेवर काफी तल्ख रहे। उन्होंने जनपद में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ काम कराने की सख्त हिदायत दी। चेतावनी दी कि गुणवत्ता खराब मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता परखने को समिति गठित करने के निर्देश दिए।

गुणवत्ता जांचने को समिति गठित करने के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दीपा रंजन ने बुधवार को जनपद में 50 लाख रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं एवं निमार्णाधीन कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को निमार्णाधीन परियोजनाओं की प्रगति व काम पूरा करने की तिथि सहित रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। खबरदार किया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में कमी मिली तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता परखने को तकनीकी समिति गठित करने के निर्देश दिए।

सेतु निगम अधिशाषी अभियंता को औगासी पुल के अवशेष कार्य को एक सप्ताह और पीडब्ल्यूडी अभियंता को पुल की साइड रोड तत्काल बनाने को कहा। मर्का घाट पुल निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता फतेहपुर साइड में शेष भूमि अधिग्रहण कार्रवाई शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

भदावल पुल पहुंच मार्ग, राजकीय पालीटेक्निक कालेज बबेरू व सिविल कोर्ट कान्फ्रेंस हाल, 10 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ मार्च माह तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। सिमौनी धाम के पर्यटन विकास कार्य को पांच दिनों में पूरा कराए जाने को कहा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन