
बांदा। मवेशियो के लिए खेत चारा लेने जा रहे इंटर के छात्र को पड़ोसी युवक ने दबोच लिया। उसकी चाकू और हसिया से काट कर हत्या कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को अस्पताल की मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के गजनी गांव निवासी 18 वर्षीय प्रदीप पुत्र शिवरतन सिंह बुधवार की शाम मवेशियो के लिए साइकिल से चारा लेने खेत जा रहा था। जैसे की वह खेल के मैदान के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आए पड़ोसी अजय सिंह पुत्र गिलतू सिंह ने उसे दबोच लिया। उसकी चाकू से गोदने के बाद हसिया से काट कर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चो ने देखा तो घटना की जानकारी प्रदीप के परिजनो को दी। मौके पर पहुंचे परिजनो प्रदीप को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिजनो में चीखपुकार मच गई। मृतक के पिता ने बताया कि प्रदीप गांव के ही सत्यनरायन इंटर कालेज में कक्षा 12 मे पढता था। मंगलवार को उसकी परीक्षा समाप्त हुई है। मृतक दो भाईयो में छोटा था। बड़ा भाई संदीप बिकलांग है। मृतक के पिता ने बताया कि आरोपी की बहन भी उसी इंटर कालेज में पढती थी। उसकी बहन के एक युवक से सबंध थे। बहन ने उस युवक को जेवर दे दिए थे। आरोपी अजय को यह आशंका थी कि उसकी बहन ने प्रदीप को जेवर दिए हैं।
चार माह पहले आरोपी की बहन ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया था। आरोपी अजय ने प्रदीप के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। उसकी खुन्न्स में प्रदीप की हत्या कर दी गई। अपर एसपी शिवराज ने बताया िक आरोपी को िगरफ्तार कर लिया गया है।