
- होली व रमजान के मौके पर डबल इंजन सरकार ने लोगों को दिया तोहफा
- जलशक्ति राज्यमंत्री, आयुक्त, डीएम व अन्य जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
बांदा। डबल इंजन सरकार ने जिले भर के उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को होली व रमजान के मौके पर बड़ा तोहफा देकर लोगों की खुशियां दोगुनी कर दीं। कलक्ट्रेट स्थित महर्षि वामदेव सभागार में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, आयुक्त अजीत कुमार, डीएम जे.रीभा समेत नगर पालिका परिषद चेयरमैन मालती गुप्ता बासू समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1,45,829 पात्र परिवारों को उज्व्मला कनेक्शन धारकों को मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल कराने को सब्सिडी वितरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
जल शक्ति राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उज्ज्वला योजना की महिलाओं के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। पहले मां-बहनों को धुएं में अपनी आंखें खराब करनी पड़ती थी, मगर भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई, इस योजना से अब महिलाओं की आंखें सही है, उन्हें धुएं से निजात दिलाया है।
डबल इंजन की सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा किया जा रहा है। पहले दीपावली अब होली पर उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिल कराने को सब्सिडी दी जा रही है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सब्सिडी के रूप में डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत पैसा पहुंचा जाएगा। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।