बांदा : खेरापति गौराबाबा धाम में चलता रहा ठंडाई का दौर, उमड़ा भक्तों का सैलाब

-देर शाम तक बाबा के जयकारों से गूंजता रहा मंदिर परिसर

भास्कर न्यूज

अतर्रा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बे के खेरापति गौराबाबा धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा के भक्तों ने वैदिक रीति रिवाज से खेरापति की पूजा अर्चना कर मन की मुरादे मांगी। गौराबाबा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने शिवरात्रि पर ठंडई व महाआरती का आयोजन किया जिसमें खेरापति की आरती में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। देर शाम तक बाबा के जयकारों से परिसर गूंजता रहा।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरव बाबा धाम जो खेरापति के नाम से जाने जाते हैं, सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में बाबा की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की कतारें दिखीं। बाबा के भक्तों ने दूध-दही व गंगा जल से स्नान कराकर भांग, धतूर अर्पित कर वैदिक रीति से बाबा की पूजा-अर्चना कर मन की मुरादें मांगीं। वहीं गौराबाबा सेवा समिति के अध्यक्ष युवा नेता भारत लाल गुप्ता की टीम ने गौरा बाबा धाम को फूल मालाओं से इस प्रकार सजाया कि तस्वीर देखते ही बन रही थी। वहीं ठंडई का स्टॉल लगाया गया। सैकड़ों भक्तों ने ठंडई का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम समिति की ओर से खेरापति में महा शिवरात्रि आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने भाग लेकर बाबा की आरती गाकर पूर्ण लाभ अर्जित किया इस दौरान गौरव बाबा सेवा समिति के पवन गर्ग, ब्रजेन्द्र सिंह, विनय गौतम, ब्रजेश कुमार, अल्लादीन, मनीष, सौरभ गुप्ता, करन, दीपक गुप्ता, प्रियांशू गुप्ता, गौरव, दददू गुप्ता, अमित गुप्ता, जितेंद्र यादव, दीपक सोनकर,  रिंकू गुप्ता आदि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे रहे। कोतवाल हरिशरण सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ गौराबाबा धाम की सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे रहे। उधर बबेरू कस्बे के बांदा रोड स्थित नाग बाबा देवस्थान से भगवान शंकर की बारात निकली गई।

बारात गायत्री मंदिर, आम चैराहा अदभुत शिव मंदिर पहुंची। यहां स्वामी उदयानंद महराज ने भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। इसके बाद कमासिन रोेड, मढ़ीदाई मंदिर समेत विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया। बरात में भगवान शंकर के जयकारे गूंजते रहे। ढोल- नगाड़ों के साथ श्रद्धालु झूमते नाचते रहे। इस मौके पहर मनोज कुमार, दादू सोनी, अरविंद गुप्ता, रिंकू गुप्ता, संतोष बाथम, ओमप्रकाश, अर्जुन गुप्ता, दिलीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट