बांदा: डबल इंजन सरकार में प्रदेश को मिली विकास, सुरक्षा व सुशासन की नई दिशा

  • जिले के प्रभारी मंत्री ने विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष पुस्तक का किया विमोचन
  • चयनित लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र, टूल किट, चेक और चाभी

बांदा। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरा होने पर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज प्रेक्षागृह में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन जिले के प्रभारी मंत्री ने विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष पुस्तक का विमोचन करते हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, टूल किट, चेक और चाभी वितरित कीं। कहा कि डबल इंजन सरकार के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास, सुरक्षा और सुशासन की नीतियों को नई दिशा मिली है। समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की भी भागीदारी रही।

नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज प्रेक्षागृह में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के आठ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन बुधवार को जिले के प्रभारी व नागरिक उड्‌डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी ने भागीदारी करते हुए मोदी और योगी सरकारों की उपलब्धियों का बखान किया। कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रदेश और जिले का तेजी से विकास हो रहा है। समाज के हर तबके तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही हैं। लाभार्थियों को सीधे लाभ मिल रहा है। कहा कि योगी सरकार ने आठ साल में सुशासन, सुरक्षा और विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कानून-व्यवस्था को बेहतर कर किसान हित में ठोस कदम उठाया है।

प्रदेश में निवेश में भी बढ़ा है। 2017 से पहले प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी। सड़कों पर गड्ढे, बिजली संकट, व्यापारी पलायन जैसी समस्याएं थीं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी समाज के मुख्य धारा से जोड़कर विकास के पथ पर काम हो रहा है।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास उत्कर्ष के 8 वर्ष नामक पुस्तक का विमोचन किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, टूल किट, चेक और चाभी वितरित कीं। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल, ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, डीएम जे.रीभा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन