रामकेश के मंत्री बनने की खबर मिलते ही भाजपाइयों में खुशी की लहर
समर्थकों ने जमकर बांटी मिठाई, उड़ाई भगवा रंग की अबीर गुलाल
भास्कर न्यूज
बांदा। प्रदेश की याेगी सरकार ने जब दूसरी बार शपथ ग्रहण की तो बांदा जिले के हिस्से में भी एक बड़ी खुशखबरी आई। जिले की वीआईपी सीटों में शुमार तिंदवारी विधानसभा से विधायक रामकेश निषाद को राज्यमंत्री का ओहदा सौंपा गया। उधर रामकेश निषाद के राज्यमंत्री बनने का ऐलान हुआ और इधर तिंदवारी समेत जिले के भाजपाई खुशी से झूम उठे। समर्थकों की टोलियों ने जहां सोशल मीडिया के माध्यम से अपने नेता को बधाई देना शुरू किया, वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। कुल मिलाकर जिले को राज्यमंत्री का ओहदा मिलने के अब तेजी से हो रहे विकास को और अधिक गति मिलने की उम्मीदें जाग गई हैं।
तिंदवारी विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए निषाद समाज से आने वाले रामकेश निषाद को आखिरकार प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री नियुक्त किया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री के रूप में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेकर रामकेश ने संवैधानिक परंपरा का निर्वाहन किया और प्रदेश के साथ ही जिले के विकास का पहिया तेजी से घुमाने का संकल्प दोहराया। पैलानी डेरा के रहने वाले रामकेश निषाद पेशे से अधिवक्ता हैं और भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा जिलाध्यक्ष हैं। हालांकि उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान जिला उपाध्यक्ष रहे संजय सिंह को जिला संयोजक के रूप में जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। रामकेश निषाद के मंत्री बनने को लेकर जिले में पहले से ही चर्चाओं का बाजार गरम था और कयास लगाए जा रहे थे कि जिले से यदि किसी को मंत्री बनने का मौका मिलेगा तो उसमें सबसे पहला नाम तिंदवारी विधायक रामकेश का ही होगा। इसके पीछे उनका निषाद बिरादरी से होने और संगठन से जुड़े होने को माना जा रहा था। योगी के दूसरे कार्यकाल में नियुक्त मंत्रिमंडल के सदस्यों में संगठन से जुड़े लोगों को खासी तरजीह दी गई है। जिले के भाजपाईयों में राज्यमंत्री का ओहदा मिलने पर खुशी की लहर है और भाजपाई खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
साधारण वकील से मंत्री तक का सफर
कहते हैं कि जब सितारे बुलंद हो तो कोई मंजिल दूर नहीं होती, इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए तिंदवारी के नये नवेले विधायक और यूपी की योगी-2 कैबिनेट में जगह पाने वाले रामकेश निषाद ने एक साधारण अधवक्ता से राज्यमंत्री तक का सफर पूरा किया है। महज दो साल से भी कम समय में रामकेश ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। वह दो साल पहले तक एक साधारण अधिवक्ता के रूप में जिला न्यायालय में वकालत करते थे। लेकिन जब सितारों ने अपना खेल दिखाया तो उन्हें सरकारी वकील बनने का मौका मिला। हालांकि कुछ ही महीनों बाद उन्हें भाजपा ने संगठन की जिम्मेदारी सौंपते हुए जिलाध्यक्ष बना दिया। जिलाध्यक्ष बनने के करीब साल भर बाद ही 2022 के विधानसभा में भाजपा के टिकट पर वह विधायक चुने गए और अब राज्यमंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और जिले को विकास की राह पर लेकर जाएंगे।
वीवीआईपी सीट रही है तिंदवारी
बांदा। जिले की तिंदवारी विधानसभा हमेशा से ही वीवीआईपी सीट में शुमार रही है। जिले की तिंदवारी विधानसभा से राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह ने चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बने थे, वहीं फतेहपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित होकर देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदासीन हुए थे। जबकि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और वर्तमान में राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद भी कई बार कैबिनेट व राज्यमंत्री के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। देश को प्रधानमंत्री और प्रदेश को मुख्यमंंत्री देने वाली तिंदवारी सीट को एक बार फिर से प्रदेश में प्रतिनिधित्व मिलने की खबर से जिले में खुशी का माहौल है।