
- दोनों बाइक पर सवार थे तीन-तीन लोग
बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के अमलोर पुलिया के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत में चाचा और भतीजे की मौत हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल से रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हादसे के समय दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे।
जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा निवासी सोहन (27) पुत्र रामसरोज सोमवार को अपने दो वर्षीय पुत्र सूर्याशं और छोटे भाई शिवमोहन (25) के साथ बांदा उपहार लेने गया था। रविवार को शाम तीनो लोग बाइक में बैठकर गांव जा रहे थे। तभी अमलोर पुलिस के पास सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने भिडंत गई।
एक बाइक में सवार सोहन, सूर्याश, शिवमोहन और दूसरी बाइक पर सवार हमीरपुर जिले के भरूआ सुमेरपुर के जलाला गांव निवासी अतुल (14) पुत्र संतोष, सतीश (22) पुत्र ओमप्रकाश, उसका चचेरा भाई राजू (35) पुत्र भगवानदीन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार से पहले ही मासूम सूर्यांश और उसके चाचा शिवमोहन ने दम तोड़ दिया।
गंभीर रूप से घायल अतुल, सतीश, राजू को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मृतक के बड़े भाई सोहन ने बताया कि वह अपने साथी अभिषेक की शादी के लिए गिफ्ट खरीदने आया था। सूर्याश उसका इकलौता पुत्र था।