
रफ्तार की होड़ में चेतक समेत ध्वस्त हुई महाराणा की विशाल प्रतिमा
बाँदा शहर के सिविल लाइन इलाके में महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा और उनका घोड़ा चेतक चकनाचूर हो ज़मीन पर आ गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर शहर कोतवाल और सिविल लाइन पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।आसपास के लोगों का कहना है कि गनीमत रहीं कि हादसा दिन में नही हुआ, अन्यथा कई लोगों का जीवन खतरें में पड़ जाता।