बांदा: बीमारू राज्य की छवि से निकल कर समृद्ध प्रदेश की ओर आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश- राजेश वर्मा

  • पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने भाजपा सरकारों की बताईं उपलब्धियां
  • योगी सराकर के 8 साल पूरे होने पर प्रशासन ने आयोजित किया कार्यक्रम

बांदा। केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने छोटे तबके से लेकर बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को कल्याण योजनाओं से लाभांवित करने का काम किया है। यही वजह है कि देश और प्रदेश बेहतर इन्फ्रास्टक्चर से आमजनों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही कम लागत में अधिक उत्पादन और अच्छे रिजल्ट की गारंटी देता है, जिसमें उत्तर प्रदेश आर्थिक पायदान में प्रथम स्थान पर है।

उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के उलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के शुभारंभ पर अपने संबोधन में यह बात कहीं। उन्होंने महाकुँभ का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां 66 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाकर अपने को तृप्त किया। यह विश्व रिकार्ड है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इन योजनाओं का लाभ आमजन तक बखूबी पहुंचाया जा रहा है। जिसमें आम गरीब जन के साथ-साथ युवा, व्यापारी, छात्र-छात्राएं, किसान आदि सभी लाभांवित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उत्तर प्रदेश देश में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर स्थापित है। पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज परिसर में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित लगे स्टालों एवं सूचना एवं जन संपर्क विभाग की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन और अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ जन प्रतिनिधि व अधिकारी भी शामिल रहे। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए सवालों के जवाब दिए। शासन की उपलब्धियों का जिक्र किया।

कार्यक्रम में विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मंडलायुक्त अजीत कुमार, जिलाधिकारी जे.रीभा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष अतर्रा संगीता निराला सहित समस्त ब्लाक प्रमुख, समस्त नगर पंचायत अध्यक्ष, अन्य जन प्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

गर्भवती महिलाओं, आंगनबाड़ियों व छात्राओं को किया लाभान्वित –

पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, फल का वितरण, बच्चों का अन्न प्रासन, दस आंगनबाड़ी केंद्रों को वेट मशीन, मानीटरिंग डिवाइस का वितरण, मातृत्व वंदना योजना के तहत अक्षिता व दयावती को पांच हजार रुपए का डेमो चेक, अर्चना को तीन हजार, देवांश को पांच हजार व कृतिका आदि को डेमो चेक प्रदान किए।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय, राजकीय महिला विद्यालय की छात्राओं को स्पोटर्स किटों का वितरण किया। इसी क्रम में कोविड काल के दौरान प्रभावित हुए बच्चों को लैपटॉप व कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले