
भास्कर न्यूज
बांदा। विधान सभा चुनाव में 75 प्रतिशत प्लस मतदान के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप के प्रभारी द्वारा जनपद में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार की रात 12 बजे से 3 बजे के बीच जनपद के 17 मंडपों में संपन्न होने वाली शादियों की दूल्हा-दुल्हन से संपर्क कर उनसे 23 फरवरी को होने वाले मतदान में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिये अपील की गई।
अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, बीएसए रामपाल सिंह, डीआईओएस विनोद सिंह समेत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने होटल पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को भेंट स्वरूप गुलाब के पौधे का गमला एवं व्यवहार देकर उन्हें शुभाशीष दिया और उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की। सभी दूल्हा-दुल्हन से संकल्प लिया गया कि वह 23 फरवरी को स्वयं मतदान करेंगे व अपने परिवार-पड़ोसियों को भी मतदान के लिये प्रेरित करेंगे।