बांदा: विश्व जल दिवस पर जलशक्ति मंत्री ने ग्राम प्रधान को किया सम्मानित

  • सूबे के जलशक्ति मंत्री ने हमारे सरोवर-हमारी धरोहर कार्यक्रम में किया सम्मानित
  • बिसंडा क्षेत्र के ओरन कस्बे में आयोजित हुई जल एवं पर्यावरण संगोष्ठी व प्रदर्शनी

बांदा। विश्व जल दिवस के अवसर पर बिसंडा विकासखंड के ओरन कस्बे में आयोजित जल एवं पर्यावरण संगोष्ठी व प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने शिरकत की और जल सरंक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण पर फोकस किया।

जलशक्ति मंत्री श्री सिंह व राज्यमंत्री श्री निषाद ने हमारे सरोवर-हमारी धरोहर अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम प्रधान पतौरा विनीता ओमप्रकाश त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर जलसंरक्षण के प्रयास करने पर जोर दिया।

जलशक्ति मंत्री श्री सिंह ने सरकार की विभिन्न जल सरंक्षण योजनाओं का बखान करते हुए आम जनमानस को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि बगैर जनसहयोग के जल एवं पर्यावरण संरक्षण को सफल बना पाना असंभव है।

इसके लिए आम जनमानस को जागरूक होना होगा और जल एवं पर्यावरण संरक्षण के उपायाें को अपनाना होगा। जलशक्ति मंत्री श्री सिंह व राज्यमंत्री श्री निषाद ने कार्यक्रम के दाैरान जहां करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया, वहीं विभागीय कार्याें की विस्तार से जानकारी दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले