बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव : ईवीएम में कैद हुआ उम्मीदवारों का भाग्य


 बांगरमऊ(भास्कर) । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव  शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। सुबह से ही मतदाताओं में खासा  उत्साह दिखा। मतदेय स्थलों पर  विशेष रुप से महिलाओं ने अपनी हाजिरी दर्ज कराई । 

   बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 297 मतदान केंद्रों में स्थित सभी 507 बूथों  पर शाम तक तीन लाख तेतालिस हज़ार आठ मतदाताओं में से एक लाख  74  तीन सौ 85 मतदाताओं ने अपने मताधिकार किया। बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक चुनाव में 50. 84 प्रतिशत मतदान हुआ।  कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते  सुबह  7 बजे से   9 बजे तक  धीमी गति से  मतदान हुआ ।  इन दो घण्टो में  मात्र   8.27  प्रतिशत ही मत पड़े ।  9 से  11 बजे तक दो घण्टे में मतदान का आंकड़ा  22 . 24  प्रतिशत पर जा पहुँचा । 11 से   1 बजे तक 33 प्रतिशत   मतदान  हुआ ।  दोपहर बाद मतदान की रफ्तार  तेज हुई  ।  1 से 3  बजे तक 42 .23 तथा  3 से 5   बजे तक  49 . 45 फीसद    मतदान  हुआ ।

इस दौरान कुछ मतदेय स्थलों पर धीमी मशीन चलने तथा  पर्ची होने के बाद भी मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायते  आती रही । शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के   जिला अधिकारी रवींद्र  सिंह  ,पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी  उपजिला अधिकारी दिनेश कुमार  क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र  भ्रमण करते रहे ।  क्षेत्र के ग्राम भटियापुर में  बूथ संख्या 108 पर मौजूदा  मतदाताओं ने एक मतदान कर्मी पर आरोप लगाया कि वह सभी मतदाताओं से ईवीएम मशीन में तीसरे नंबर की बटन दबाने के लिए प्रेरित कर रहा ।  सूचना पर उपजिला अधिकारी ,  क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मतदान कर्मी को डांट डपट कर  मामले को शांत करा दिया । 


नगर एवं क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदाताओं ने बताया कि दो  दिन पूर्व संबंधित बीएलओ ने मतदान हेतु पर्ची दी थी । लेकिन जब आज  वह पर्ची लेकर मतदेय  स्थल पर पहुंचे तो मतदान कर्मियों के पास मौजूद मतदाता सूची में नाम ही नहीं निकला । जिससे वे लोग  मतदान से वंचित हो गए ।बांगरमऊ (भास्कर) । कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेयी ने सुबह साढ़े सात बजे  नगर के मोहल्ला  शुक्लाना स्थित  दुर्गेश्वर  विद्या मंदिर में  अपने मत का प्रयोग किया। वही  भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार  ने सुबह 8 बजे अपने गांव रघुरामपुर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला ।

संवाददाता- निशांत बाजपेई, विश्वास सिंह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें