निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बागपत। सोमवार को मेरठ रोड़ स्थित कैनरा बैंक की रीजनल शाखा परिसर में निजीकरण के विरोध में बैंककर्मियों ने
सरकार द्वारा बैंको के आल इंडिया बैंक एम्पाईन यूनियन (ए आई वी ए.) के दि.के निर्देशन पर जिले के सभी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी कल तक हडताल पर रहेंगें।कर्मचारीयो का कहना है कि निजीकरणसम केवल काम कर्मचारीयों के हितो की अनदेखी होगी इससे आमजन के हितो को ठेस पहुंचेगी। आम नागरिको को कठोर परिश्रम से कमाई पुँजी निजी हाथो मे चली जायेगी जैसा कि हम पहले देख चुके है कि कितनी ही निजी बैंक इस कमाई को लेकर चम्पत हो साधारण गरीब वर्ग के नागरिक बैटिंग सेक से आहत हो चुके है। जायेगे क्योकि निजि बैंक धनवान ग्राहकों को ही-अहमे देते हैं। क्योकि इनका मलमूद केवल धन कमाया है होता है न कि आम जनता के हितों की रक्षा करना सभी सरकारी बैंक मुनाफा कमा कर सरकार को दे रहे हैं। लेकिन सरकार है कि उनके निजिकरण करने पर तुली हुई है। बैको कमचारीयों का कहना है कि निजिकरण रोक कर उन्हें अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता ताकि बैंकिंग सेवा निचले वर्ग तक पहुँच सके पुरानी पेंशन की बहाली हो। और हफ्ते में 5 दिन की बैंकिंग हो कर्मचारीयों की कमी से जुझ रहे बैंको में नये कर्मचारियो को भर्ती हो ताकि ग्राहकों को अच्छी सेवा प्रदान की जा सके। प्रर्दशन करने वालों में सत्यपाल सिंह प्रदेश सहायक, बिजेन्द्र सिंह नरेन्द्रसिह धीरज शर्मा, प्रवेश, महेन्द्रसिहं अंकित आदि मौजूद रहे। • सुशाल अजय कुमार, अगिल शर्मा मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें