बरेली : शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । कचहरी रोड स्थित एसबीआई बैंक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की घटना के बाद दोपहर से बैंक में लेन-देन प्रभावित हुआ। घटनाक्रम में बिजली के तार जल गये। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। कचहरी रोड पर बनी एसबीआई बैंक के प्रथम तल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। जिसके बाद बैंक में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

जानकारी के मुताबिक प्रथम तल पर बने एसबीआई इंश्योरेंस में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसके चलते बैंक में आग लग गई। जिसके बाद बैंक में लगे उपकरणों के जरिए बैंक कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वही सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी कि बैंक में किन दस्तावेजों का नुकसान हुआ हैं।

वर्जन

बैंक अधिकारियों के मुताबिक दोपहर के समय ब्रांच के लोन विभाग में कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से फॉल्स सीलिंग और एसी में आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बैंक में रखे उपकरणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। उसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर दमकल विभाग को सूचना दे दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक