Bank Holiday in April: जानिए अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें अपना जरुरी काम

आज एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो गई है। एक अप्रैल को बैंकों की क्लोजिंग है। इस लिहाज से बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत कर्मियों के लिए मार्च और अप्रैल का महीना काफी व्यस्तताओं से भरा होता है। अप्रैल के महीने में भी बैंकों की छुट्टियों की भरमार है। इस महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की छुट्टियों की सूची में साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। ऐसे में किसी को बैंक से संबंधित कोई जरूरी कामकाज है तो समय रहते पूरा कर लीजिए, वरना परेशानी से जुझना पड़ सकता है।

अप्रैल में आ रहे है ये त्योहार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने की बैंक की छुट्टियों की लिस्ट को जारी करता है। अप्रैल महीने में महत्वपूर्ण त्यौहार जैसे- महावीर जयंती, बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन, गुड फ्राइडे, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती, संक्रांति-बीजू महोत्सव-बिसू महोत्सव, तमिल नव वर्ष दिवस, विशु-बोहाग बिहू-हिमाचल दिवस-बंगाली नव वर्ष दिवस, ईद.उल.फितर शामिल हैं। शनिवार-रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।

अप्रैल 2023 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

1 अप्रैल 2023 : आइजोल, शिलॉन्ग, शिमला और चंडीगढ़ को छोड़कर देशभर में सालाना क्लोजिंग की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

2 अप्रैल 2023 : रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी

4 अप्रैल 2023 : महावीर जयंती के कारण कई शहरों में बैंक बंद

5 अप्रैल 2023 : बाबू जगजीवन राम की जयंती के कारण हैदराबाद में बैंक बंद

7 अप्रैल 2023 : गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें