बैंक स्ट्राइक : आज से लगातार इतने दिनो तक बंद रहेंगे बैंक, ATM में भी कैश संकट !

आज और कल भारत बंद रहेगा। इसके पीछे का कारण ट्रेड यूनियोनों की हड़ताल है जिस कारण आम जनता को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बैंको के प्राइवेटाइजेशन सहित सराकार के अन्य फैसलों के खिलाफ विरोध में ट्रेड यूनियोनों ने दो दिनों के लिए भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद 28 और 29 मार्च तक जारी रहेगा। इस हड़ताल के चलते देशभर में बैंकिग, रेलवे और बिजली समेत कई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसके साथ ही ये आशंका जताई जा रही है कि दो दिनों की हड़ताल के कारण बैंक के कामकाज पर असर पड़ेगा जिस कारण एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है।

4 दिनों तक बैंकिंग के कामकाज पर पड़ेगा असर
साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक पहले ही 2 दिन बंद थे। दरअसल, 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार था और 27 मार्च को रविवार था जिस कारण बैंक बंद थे। अब सोमवार यानि कि 28 मार्च और मंगलवार यानि कि 29 मार्च को हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस तरह से लगातार 4 दिनों तक देश में बैंकिंग के कामकाज पर बंद रहेंगे।

विरोध से पहले तैयारियों का लिया था जायज
इससे पहले केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने 22 मार्च को दिल्ली में विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में हड़ताल की तैयारियों का एक बैठक में जायजा लिया था। हड़ताल में शामिल होने के लिए विभिन्न यूनियनों को हड़ताल का नोटिस भेजा गया था। इस हड़ताल में रोडवेज, ट्रांसपोर्ट और इलेक्ट्रिसिटी जैसे इसेंशियल सर्विसेज के कर्मचारी भीइसके समर्थन में हैं।

अप्रैल में बैंकों की 15 दिनों की छुट्टी!
इस हड़ताल के बाद अप्रैल में भी बैंक छुट्टियों के कारण 15 दिनों तक बंद रहेंगे। छुट्टियों की सूची आरबीआई के जारी कर दी है। इसी हिसाब से देशभर में बैंकों को छुट्टी मिलती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें