
शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने बंधन बैंक के प्रतिनिधि द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अग्रिणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि उनका जवाब तलब करते हुए उन्हें नोटिस जारी करें और संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर उनके विरूद्व उच्च अधिकारियों को लिखें। उन्होंने कहा कि सूचना के बावजूद बैंकर्स की इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित शासकीय कार्याें में उनकी अरूचि को प्रमाणित करता है, जो अत्यन्त आपत्तिजनक है। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि एनआरएलएम की महिला समूह, कृषि क्रेडिट कार्ड, डूडा द्वारा संचालित प्रधान मंत्री आवास योजना से संबंधित कोई भी आवेदन अनावश्यक रूप से लम्बित नहीं रहना चाहिए और ऋण सम्बन्धी जो आवेदन प्राप्त होते हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय विकास भवन के सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी ने समस्त बैकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि बैको द्वारा, सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना में ऋण देने में लापरवाही बरती जा रही है, समस्त बैकर्स यह ध्यान दे की सरकार गरीबों के लिए जो योजनाऐ चला रही है उनमें बैको की भागेदारी भी महत्वपूर्ण है, इस लिए बैकर्स सरकारी योजनाओं के ऋणो कि फाइलों को पूरी गुणवत्ता के आधार पर पास करना सुनिश्चित करे और महिला समूहों के बैक खाते व उनकी लोन फाइलों को भी गंभीरता से ले।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्टैण्ड अप इण्डिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, अल्पसंख्यकों का ऋण और सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में उपलब्धि की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारीयों को निर्देश दिये कि बैको में गरीबों के लिये जो योजनाऐ चलाई जा आ रही है उनका पूरी तरह पालन किया जाये और गरीबों को उनके रोजगार व सहायता के लिए जो प्रकरण लम्बित है, उनका पूरी गुणवत्ता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, जिला अग्रणी बैक प्रबंधक, डी0सी एन0आर0एल0एम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित समस्त बैकर्स एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।










